दस दिन में तीन बड़ी जमीनों की रजिस्ट्री करा चूका था C B I के हत्थे चढ़ा अनिल गुप्ता

जौनपुर। सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए अनिल गुप्ता  दस दिनों से यहां जमीन खरीदने  में जुटा था। गांव के कुछ लोगों की मानें तो उसने दस दिन में तीन बड़ी रजिस्ट्री भी कराई है। इनमें चौकिया, कचगांव मार्ग और एक और स्थान शामिल है। इतना ही नहीं यकीन करें तो जगदीशपुर के समीप उसने एक जमीन को करीब दस लाख अधिक बोली लगी दिया था। हालांकि यह जमीन अभी तक खरीदी है या नहीं की स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी। मुंबई में मकान आदि बना लिया है। अनिल का एक भाई की बीमारी के चलते घर ही रहता है, जबकि दो भाई मुबई में रहते थे। अनिल मुंबई में ही रेलवे टिकट का काम करता था, जो 12 साल बाद घर आया था। करीब 45 वर्षीय अनिल पांच माह पहले ही मुंबई से आया था, जो फिर न जाकर यहीं रेलवे टिकट का काम करने लगा। ऑनलाइन टिकट निकालने में माहिर अनिल के फिर मुंबई न जाने को लेकर भी परेशान थे।

Related

news 6108164621233046110

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item