दहेज हत्यारोपी गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_995.html
जौनपुर। बदलापुर थाना क्षेत्र के गजहरमऊ गांव में दो माह पूर्व दहेज की मांग को लेकर पूजा
त्रिगुनाइत की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी
को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सात अक्टूबर 2017 की रात भूसी का पूरा
निवासिनी पूजा पत्नी अर¨वद की निर्मम हत्या कर उसका शव उसके मायके गजहरमऊ
गांव के पास फेंक दिया गया था। प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त राय ने बताया
कि मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या का एक आरोपी अमृतलाल दुबे निवासी रामगढ़
पूरावन कटवा, थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर महराजगंज रोड स्थित रेलवे
क्रा¨सग के पास खड़ा है। प्रभारी निरीक्षक ने एसआई जय¨सह के नेतृत्व में
पुलिस टीम भेजकर आरोपी को गिरफ्तार करवा लिया। अन्य आरोपियों में पति
अर¨वद, जेठानी संध्या, नीलू, जेठ आनंद तथा सास शांति देवी को उच्च न्यायालय
से स्थगनादेश मिल गया है। जेठ सत्यप्रकाश व ससुर बाबुलनाथ पहले ही
गिरफ्तार हो चुके हैं।