आप कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग की निकाली शवयात्रा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_993.html
विसर्जन घाट पर अंतिम संस्कार करके किया विरोध प्रदर्शन
जौनपुर।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
बिजली विभाग की शवयात्रा निकाला। इसके बाद विसर्जन घाट पर पहुंचकर शव का
विसर्जन करते हुये जमकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी
भी किया। मो. हैदर खान एवं सूर्य नारायण सिंह के संयुक्त संयोजकत्व में
आयोजित कार्यक्रम में जिला सचिव मो. हैदर खान ने कहा कि योगी सरकार झूठ व
जुमलेबाजी करके सत्ता में आयी है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार
सस्ती बिजली देने का कार्य कर रही है और बिजली कट जाने के बाद उपभोक्ताओं
को मुआवजा देने का कार्य कर रही है। इसके बावजूद भी दिल्ली प्रदेश की बिजली
विभाग मुनाफे में चल रही है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार निरंतर बिजली का दाम
बढ़ाये जा रही है। इसी क्रम में जिला संगठन संयोजक सोम वर्मा ने कहा कि
योगी और मोदी की सरकार किसानों, व्यापारियों और आम आदमी की विरोधी है। यह
सरकार किसानों और व्यापारियों को नोटबंदी तथा जीएसटी से पहले ही तंगी में
डाल चुकी है। अब ग्रामीण इलाकों में 70 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 15
प्रतिशत बिजली के दाम बढ़ाकर यह बता दी है कि यह उद्योगपतियों की सरकार है।
इसी क्रम में जिला मीडिया प्रभारी सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि जहां पहले
किसान 5 हार्स पावर मोटर का बिल 800 रूपये दिया करते थे, वहीं अब 1500
रुपये दे रहे हैं। अजय यादव ने कहा कि वर्तमान योगी सरकार ने पूरे प्रदेश
को रोगी बनाकर रख दिया है। शव यात्रा में राजेन्द्र सिंह, अमरनाथ यादव,
सरोजा देवी, डा. अमित श्रीवास्तव, सजर अहमद, मोहम्मद जैदी, कमलेश गिरी,
पप्पू सिंह, एचएन तिवारी, प्रेमचन्द्र गौतम, राकेश चतुर्वेदी, एके राजन,
चन्द्रबली सोनकर, रिजवान अताउल्लाह, कमलेश गिरी, बबलू, श्याम लाल पटेल,
मोहम्मद आरिफ, अमन यादव, हर्षवर्धन श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह, राज,
रघुवंश यादव, नन्दनी साहू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।