दुकान में लगी भीषण आग,लाखों का माल जलकर खाक
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_988.html
जौनपुर
।चंदवक क्षेत्र के बजरंग नगर बाजार में स्थित एक
दुकान में गुरुवार रात्रि शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग से लाखों का माल
जलकर खाक हो गया। मध्य रात्रि में धुओं व लपटों के कारण लोगों की निद
टूटी तो हर तरफ चीख पुकार मच गई । सबमर्सिबल पंप चला कर आग बुझाने का
प्रयास करने के साथ ही लोगों ने फायर ब्रिगेड, पुलिस व दुकान मालिक को
सूचना दी ।रात दो बजे पहुंचा फायर ब्रिगेड लोगों के सहयोग से आग पर क़ाबू
पाया ।लगभग दस लाख का नुकसान हुआ है ।सेनापुर गांव
निवासी नन्हकू गुप्ता की बजरंग नगर बाजार में अमित ड्रेसेज एंड जनरल स्टोर
की दुकान है ।रोज की तरह वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए ।रात्रि लगभग
ग्यारह बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई ।थोड़ी देर बाद धुंए की गुंज
व लपटों से आसपास के लोगों की निद्रा टूटी तो चीख पुकार मच गई।लोग
सबमर्सिबल पंप चला कर आग बुझाने के साथ ही दुकान मालिक ,पुलिस व फायर
ब्रिगेड को सूचना दी ।सूचना लगते ही पुलिस के साथ ही फायर बिग्रेड रात दो
बजे पहुंच कर लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया ।अग्निकांड से लगभग दस लाख
का नुकसान हुआ है।