छात्र नेताओ के आक्रोश को देखते हुए टीडी कालेज दो जनवरी तक बंद
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_984.html
जौनपुर। टीडी कालेज का छात्र संघ चुनाव रद्द करने से छात्र नेताओ में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। छात्रो के आक्रोश को देखते हुए कालेज प्रशासन ने एहतेयात के तौर कालेज को दो जनवरी तक बंद कर दिया है। उधर भारी पुलिस बल कालेज के चप्पे पर तैनात किया गया है।
मालूम हो कि सोमवार को कालेज के प्रिंसपल ने नामाकंन के समय प्रत्याशियो द्वारा लिंगदोह का उलंघन करने और एक छात्र नेता द्वारा शिक्षक और कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर छात्र संघ चुनाव को रद्द कर दिया है। जिसको लेकर छात्र नेता काफी आक्रोशित है।
छात्र नेता मेन गेट जोरदार धरना प्रदर्शन कर रहे है।

छात्र नेता मेन गेट जोरदार धरना प्रदर्शन कर रहे है।