बदमाशों ने छात्र का लूटा पैसा , मोबाईल
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_980.html
जौनपुर। टीडी कालेज के उत्तरी गेट के पास शनिवार देर शाम पल्सर सवार तीन
अज्ञात बदमाशों ने प्रशांत सिंह निवासी महमदपुर,लाइन बाजार का मोबाइल व 2
हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। प्रशांत टीडी कालेज में बीए तृतीय वर्ष
का छात्र है।वह घटना के समय अपने घर जा रहा था तभी पल्सर सवार बदमाशों ने
उसे दबोच लिया और मोबाइल व रुपये लूटकर फरार हो गए। छात्र के पिता एडीजीसी
इंद्रसेन ¨सह ने घटना के संबंध में थाना लाइन बाजार में लिखित तहरीर दे
दिया है।