स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जागरूक
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_964.html
जौनपुर। राजा श्रीकृष्णा दत्त महाविद्यालय जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर के दौरान दिन रविवार को स्वयं सेवक, सेविकाएं महाविद्यालय में एकत्रित हुए और सर्वप्रथम राष्ट्र्ीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को गया। राष्ट््रीय सेवा योजना के ध्येय वाक्य मुझे नहीं आप के लिए तथा लक्ष्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से स्वयं सेवक/सेविकाओं के व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास के बारे मेें कार्यक्रम अधिकारी डा0 संतोष कुमार पाण्डेय द्वारा प्रकाष डाला गया। इसके पष्चात स्वयं सेवक सेविका अपने चैयनित ग्रामों को गये। जहां उन्होंने बस्तियों में जाकर बेटी-बचाव-बेटी-पढ़ाओं तथा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम अधिकारी डा0 विजय प्रताप तिवारी द्वारा स्वयं सेवक सेविकाओं को स्वास्थ्य सफाई, षिक्षा, भु्रण हत्या, दहेज प्रथा, तथा विद्यालयीय षिक्षा सहित समाज के विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक भूमिका निभाने की जानाकरी दी गयी। इस अवसर पर राज सैनी, चन्द्र शेखर, मो0 हामिद, प्रियंका, आरती, प्रिन्सी, आदि स्वयं सेवक सेविकाएं उपस्थित रहें।