गीतांजलि ने दिव्यांग बच्चो में बांटा गर्म कपड़े, कम्बल व चौकी

जौनपुर। सामाजिक संस्था गीतांजलि एवं जय मां वैष्णो देवी लंगर समिति के संयुक्त बैनर तले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के अधीनस्थ संचालित दिव्यांग स्कूल के बच्चों का बौद्धिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार को सम्पन्न हो गया। नगर के हनुमान घाट पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि नवनिर्वाचित चेयरमैन माया टण्डन और सामाजिक चिन्तक अमरनाथ मोदनवाल रहे। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से शुरू कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। तत्पश्चात् 60 बच्चों को गर्म कपड़े, कम्बल, उनके हास्टल के प्रयोगार्थ चौकी का वितरित करते हुये उनकी सेवा करने वाले कर्मचारी अमर बहादुर पटेल, सुनीता कुशवाहा, शक्ति सिंह, चम्पा देवी, गजला, बिन्दु यादव को सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सहित डा. मंजू पासवान, महंथ सूर्य प्रकाश जायसवाल के अलावा तमाम वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये ऐसे कार्यक्रमों की प्रशंसा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गौतम सोनी व संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। इस अवसर पर ओम प्रकाश सोनी, नीरज शाह, मोती लाल यादव, संतोष त्रिपाठी, अरूणा सिंह, ज्योति सिंह, पवन सोनी, अमन सहगल, डा. रूप नारायण, मनीषदेव, शशांक सिंह, विनोद पाठक, देवेन्द्र श्रीवास्तव, धर्मेन्द्र सेठ, गोपाल मराठा, ज्ञानचन्द्र जायसवाल, गणेश साहू, जिया लाल यादव, राकेश सेठ, श्रवण जायसवाल, संजय मौर्या, राधेरमण जायसवाल, रवि मिंगलानी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। पी.जी. वेलफेयर सोसाइटी केराकत द्वारा रविवार को अपने स्थापना के प्रथम वर्षगांठ सैकड़ों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किया गया। केराकत तहसील परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम में उपस्थित तमाम जरूरतमंद लोगों को इस समय पड़ रही ठण्ड में पहुंचाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक बृजेश गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवम साहू, महामंत्री बृजेश सेठ, मंत्री राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष शिवम गुप्ता के अलावा अचल शास्त्री, सौरभ गुप्ता, विवेक साहू, गोविन्द साहू, जितेन्द्र राम, दीपक सेठ, शुभम अग्रहरि सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में संस्थाध्यक्ष सर्वेश साहू ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जौनपुर। नर सेवा ही सच्चे रूप में नारायण सेवा है। उक्त बातें जनपद के धर्मापुर विकास खण्ड क्षेत्र के बंजारेपुर गांव के ग्राम प्रधान सुजीत जायसवाल ने कम्बल वितरण समारोह में कही। श्री जायसवाल ने स्थानीय क्षेत्र की 21 गरीब महिलाओं को इस समय पड़ रही ठण्ड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किया। साथ ही कहा कि वह जरूरतमंद लोगों के लिये सदैव खड़े रहेंगे। इसके अलावा अन्य लोगों ने अपना विचार व्यक्त करते हुये ग्राम प्रधान श्री जायसवाल द्वारा किये जाने वाले इस तरह के कार्यों की सराहना किया। इस अवसर पर तमाम महिला, पुरूष, युवा आदि उपस्थित रहे।

 

Related

news 7824325275729696390

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item