चोरी के आरोपी के घर को पुलिस और ग्रामीणों ने घेरा , नहीं पकड़ा गया आरोपी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_942.html?m=0
जौनपुर। रामपुर थाना के औंरा गांव में चोर के
साथी को पकड़ने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों साथ पुलिस ने घर का घेराबन्दी किया
लेकिन आरोपी घर का दरवाजा बन्दकर अन्दर घुसा रहा। जिसके कारण अन्दर न तो
पुलिस जा रही थी न ही ग्रामीण को जाने दे रही थी। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के
बाद रामपुर एसओ ने मौके पर पहुचकर पुलिस और भीड़ को आरोपी के घर से यह कहकर
हटा दिया कि कानून को हाथ में लोगे तो फंस जाओगे। जिसके बाद ग्रामीण पुलिस को
कोसती वापस चली गयी।आरोपी को नहीं पकड़ा जा सका।
औंरा
गांव में लगातार आए दिन हो रही चोरी से उबकर ग्रामीणों ने गांव की सुरक्षा
खुद सभांली और बीते रविवार की रात औंरा निवासी राम अचल पाल के घर के अन्दर
चोरी कर रहे नेवढ़िया थाना के तिवरान निवासी नाटे मुसहर को छत से कुदकर
भागते समय धर दबोचा। पिटाई के बाद ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले
कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा पूछताछ करने पर चोर ने गांव के बंशी सोनार
एवं दो अन्य लोगों के द्वारा बुलवाने एवं चोरी करवाने की बात कबूली थी।
जिसको लेकर दो दिनों से गांव में पुलिस के ढिलमुल रवैये को लेकर आक्रोश था।
मंगलवार की सुबह से ग्रामीण पुलिस पर चोर के साथियों को नहीं पकड़ने का
आरोप लगाकर एसपी सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारियों को शिकायत फोन से कर रहे
थे , शाम तीन बजे पुलिस हरकत में आयी और औंरा गांव के बंशी सोनार के घर
दबिश देने पहुंच गयी तो बंशी अपना दरवाजा बन्दकर अन्दर घुस गया। यह बात
जैसे ही ग्रामीणों को पता चला सैकड़ो की संख्या में पुलिस के सहयोग में
आरोपी के घर का घेराबन्दी कर खड़े हो गये। पुलिस आरोपी द्वारा कोई वारदात
नही कर देने की आशंका में न तो खुद घुस रही थी न ही ग्रामीणों को अन्दर
जाने दे रही थी। देर शाम 5.30 बजे पहुंचे एसओ पंकज पान्डेय ने आरोपी के
भाई को बुलाकर कहा कि पुलिस जा रही है सुबह थाने लेकर आओ और ग्रामीणों को
बताया कि कानून को हाथ में न ले वरना आरोपी को कुछ हो गया तो जिम्मेदार सभी
होगे। धीरे धीरे पुलिस को कोसती ग्रामीण चले गये। इस सम्बन्ध में एसओ पंकज
पाण्डेय ने बताया कि किसी भी के कहने से कोई आरोपी थोड़ी हो जाएगा उसके भाई
से कहा गया है थाने लेकर आएगा तो पूछताछ होगी।