युवक के हत्या की कोशिश’, पांच नामजद

जौनपुर’। मड़ियाहू कस्बे के भंडरिया टोला में मंगलवार की देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर एक युवक पर मुहल्ले के मनबढ़ युवको ने धारदार हथियार से गर्दन व सीने पर हमला कर दिया। जिससे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।  इस मामले में पांच लोगों के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है। बताते हैं कि 30 वर्षीय तरुण यादव  पुत्र नन्द किशोर यादव अपने घर पर था शाम को कुछ लोग आये और उसको मुहल्ले में ही स्थित रानी झील के किनारे ले गए वहाँ पर उन लोगो से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसको लेकर उक्त लोगो ने तरुण यादव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह वही पर चिल्लाते हुए गिर कर तड़पने लगा। उसकी चीख पुकार सुन कर लोग उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ उसके गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। जहाँ ट्रामा सेंटर पर उसका इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार तरुण के ऊपर चुनावी रंजिश को लेकर हमला किया गया है। अभियुक्तों पांच के खिलाफ नाम दर्ज कर लिया गया। अख्तर अली पुत्र अली अब्बास गंगापुर रोहनिया वाराणसी नूर आलम कमला उद्दीन  मोहम्मद अख्तर पुत्र अब्दुल हमीद भंडरिया टोला मडियाहूं और एक अज्ञात जिनका नाम राजा दिया गया है पुलिस ने इन अभियुक्तों पर धारा 147 148 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ज्ञातव्य हो कि तरुण की मां शकुंतला देवी  गत निकाय चुनाव में सभासद पद हेतु चुनाव लड़ा था। घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक पन्नग भूषण ओझा ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है ।

Related

news 454103061015304420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item