पाकिस्तान के नापाक हरकत का जवाब दे भारतः डा. ब्रजेश यदुवंशी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_934.html
शहीद 1 मेजर व 3 सैनिक के आत्मा की शान्ति के लिये हुई शोकसभा
जौनपुर।
भारत सरकार को चाहिये कि पाकिस्तान के नापाक हरकत का जवाब देने के लिये
सर्वदलीय बैठक बुलायें। बीते शनिवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर
में राजौरी जिले के केरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास थल सेना के
गश्ती दल पर गोलीबारी करके कायराना हरकत का परिचय दिया है। उक्त विचार
सिविल लाइन के पास स्थित पवन प्लाजा में आयोजित एक बैठक के माध्यम से
शिक्षाविद् डा. ब्रजेश यदुवंशी ने व्यक्त किया। उन्होंने आगे कहा कि
पाकिस्तान के नापाक हरकत के कारण हमारे देश के 1 मेजर और 3 सैनिक शरीद हो
गये हैं। क्या इसके बावजूद भी हमारी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी रहेगी या
मुंहतोड़ जवाब देने के लिये कोई रास्ता निकालेगी। इसी क्रम में राहुल यादव,
रमन यादव, ललित यादव, विनोद शर्मा, रजनीश मिश्रा, अजय यादव, दीपक कृष्णन,
विकास यादव, मोनू यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये
पाकिस्तान के इस कृत्य की निंदा किया। अन्त में दो मिनट का मौन रखकर शहीद
सैनिकों के आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक का
संचालन सचिन यदुवंशी ने किया। इस अवसर पर सुशील यादव, धनंजय यादव,
धर्मेन्द्र सोनकर, कपिलराज यदुवंशी, रमेश यदुवंशी, आनन्द कुमार, रवि प्रताप
सिंह, कमलेश मौर्य, नीलेश मौर्य, विशाल मौर्य, नीतेश साहू, रईस अहमद,
सेराज, आशीष यादव, टिंकल मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।