कोतवाली पुलिस बाइक चोरों पर मेहरबान

जौनपुर।  जिले भर में चुनौती बन चुके बाइक चोरों पर कोतवाली पुलिस मेहरबान है। जिन युवकों को सीसीटीवी कैमरे ने बाइक चोरी करते दिखाया उन्हें पकड़ने के बाद भी छोड़ दिया गया। हालांकि चोरी गई बाइक को उसके स्वामी के हवाले कर दिया गया।
बदलापुर पड़ाव से बीते 16 दिसंबर को एक बेकरी संचालक की बाइक चोरी हो गई। पीड़ित को पता चला तो उसने सौ नंबर पर फोन कर इसकी सूचना दी। टीम पहुंची तो वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया। इसमें दो युवक बाइक पर हाथ साफ करते दिखाई दिए। फुटेज के आधार पर 18 दिसंबर को दोनों को पकड़ लिया गया। कोतवाली लाने के बाद उनकी निशानदेही पर एक घर से बाइक बरामद हो गई। वाहन स्वामी को बुलाकर बाइक उसके हवाले कर दी गई। सूत्र बताते हैं कि आरोपियों के परिजनों को कोतवाली बुलाया गया। फिर संदिग्ध हालात में दोनों को छोड़ दिया गया। कोतवाल शशिभूषण राय ने बताया कि न तो बाइक चोरी हुई है और न ही कोई तहरीर मिली है।

Related

news 2031549990996423564

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item