व्यापार मंडल अध्यक्ष शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_927.html
जलालपुर
( जौनपुर) क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में व्यापार मंडल अध्यक्ष का शपथ
ग्रहण समारोह का आयोजन सकुशल संपन्न हो गया। कुछ व्यापारियों
नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष के विरुद्ध नाराजगी जताते हुए उनके
विरुद्ध नारे भी लगाए।
उधोग
व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रभान सिंह 'इन्दू' ने रविवार को
पराऊगंज बाजार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि
व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि
सभी
व्यापारी एकजुट होकर कंधा से कंधा मिलाकर काम करें तो उनके सामने कोई
समस्या नहीं आयेगी और कोई शक्ति उनका कुछ भी नही बिगाड़ सकती हैं।उन्होंने
कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया
जायेगा।ब्यापारी अपनी सुरक्षा मे सीटी और लाठी जरुर रक्खे ।यदि किसी को कोई
अपराधी दिक्कत पैदा करता है, तो वह सीटी बजाये इसके बाद बाजार के सभी
ब्यापारी सीटी बजाते हुए उस ब्यापारी के यहां पहुँचे तो अपराधी भाग जायेगा
और फिर दुबारा उधर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पायेगा।
केराकत
क्षेत्र के विधायक दिनेश चौधरी ने भी ब्यापारियों की एकता पर बल देते हुए
शासन द्वारा चलायी जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं और यूपी कोका पर प्रकाश
डालेते हुए कहा कि यूपी कोका प्रदेश में पूरी तरह लागू हो जाते ही प्रत्येक
अपराधी या तो जेल में होंगे या जिला छोड़कर भाग खड़े होंगे।इस कानून का
विपक्षी दल अभी भी जमकर विरोध कर रहे हैं।
मुख्य
अतिथि ने नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवचन्द यादव, उपाध्यक्ष अमरजीत यादव,
महामंत्री सौरभ गुप्ता, संगठन मंत्री बबलू शर्मा ,कोषाध्यक्ष विनोद कुमार
गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह
में उद्योग ब्यापार मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन अनुराग वर्मा, विजय गुप्ता, पवन
गुप्ता,आरिफ हबीब, डा० नूर आलम, अब्दुल हक अंसारी अंसारी,आरिफ अबीब,
समाजसेवी चन्दन सेठ,विराज ठाकुर आदि ने व्यापारियों की एकजुटता पर बल देते
हुऐ उनकी समस्या पर प्रकाश डाला।अध्यक्षता डाॅ॰ मो॰ नूर आलम तथा संचालन
रामचन्दर सिंह ने किया।
इस अवसर पर पंकज भूषण मिश्र,
अमरनाथ यादव,अजीत यादव, अच्छेलाल यादव समेत अन्य लोगों ने माल्यार्पण कर
मुख्य अतिथि का स्वागत किया।कार्यक्रम की शुरूआत गायक विपुल चौबे ने
देशभक्ति व भजन गीत से किया।
ब्यापार मंडल शपथ ग्रहण
समारोह के विरोध मे कुछ व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की और मंच से
अपनी बात रखने की अनुमति मांगी।संचालक ने उनको समय नही दिया।मौका पर मौजूद
पुलिस असंतुष्ट ब्यापारियों को समझाकर वहां से हटा दिया।