शहीद रामदुलारे के प्रतिमा का हुआ अनावरण
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_921.html
मछलीशहर। स्थानीय
तहसील मुख्यालय के मीरपुर तिराहे पर आजादी के दीवाने शहीद राम दुलारे सिंह
के नवनिर्मित प्रतिमा का अनावरण रविवार को देर शाम प्रदेश के राज्यमन्त्री
गिरीश यादव द्वारा किया गया।इस दौरान राज्यमन्त्री गिरीश यादव ने आजादी के
दीवाने शहीद राम दुलारे सिंह के जीवन पर प्रकास डालते हुए कहा कि देश
वासियो को शहीदो द्वारा दिलाई गई आजादी के आन बान एंव शान के लिए सभी लोगो
को सदैव तैयार रहना होगा।कार्यक्रम के दौरान दौरान राज्यमंत्री गिरीश यादव
शहीद के परिजन को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।गौरतलब हो कि आजादी के
दीवाने रामदुलारे द्वारा तहसील परिसर में भारतीय तिरंगा लहराते समय
अंग्रेजो ने गोली मारी थी और वे शहीद हो गए थे।जिसके बाद काफी वर्षो से
रानी लक्ष्मी बाई विग्रेड ने तहसील परिसर में शहीद राम दुलारे सिंह की
प्रतिमा स्थापित करने की माग कर रही थी लेकिन जमीन न मिलने के चलते हर बार
अधर में ही लटक जाता था।इस दौरान मीरपुर तिराहे की सुंदरीकरण के दौरान एक
बार रानी लक्ष्मी बाई बिग्रेड ने शहीद की प्रतिमा स्थापित करने की जब माग
की तो उपजिलाधिकारी द्वारा सहमति दे देने के बाद नगर पंचायत के अधिशासी
अधिकारी धीरज सिंह ने मूर्ति की स्थापना करा दी।इस दौरान प्रतिमा के अनावरण
के अलावा नगर में नवनिर्मित चार सुलभ शौचालय लोकार्पण का भी किया।इस दौरान
लक्ष्मी बाई बिग्रेड के मंजीत कौर,सपा के वरिष्ठ नेता पंधारी लाल यादव
छोटे लाल तिवारी अधिशासी अधिकारी धीरज सिंह,मो मुस्ताक,डा हस्सान,महमूद
आलम,इश्तियाक अहमद,ब्लॉक प्रमुख अशोक यादव,ग्राम प्रधान राम सहाय सहित तमाम
लोग मौजूद रहे।