सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के प्रति गम्भीर
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_897.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के मदरसा रफीकुल इस्लाम में सोमवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। शायरों ने अपने कलाम सुनाकर लोगों की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि ग्रामोदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार राय ने कहा कि सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के प्रति गम्भीर है और कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की तारीफ भी किया। इसके बाद दीनियात प्रतियोगिता भी हुई। इसमें भाग लेने वालों को पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज खुर्शीद ने तेलावते कलामपाक से किया। हाफिज अशहद ने नात शरीफ पढ़ी। अध्यक्षता प्रबंधक डा. इकरामुल्लाह व संचालन मौलाना दाऊद आलम ने किया। प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज अहमद कासमी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हाजी जमीर अहमद, अजय मौर्य, मो. इस्लाम अंसारी, मकसूद आलम, हाजी कदीर, मो. हाशिम, राहिल अहमद, इनायतुल्लाह आदि मौजूद रहे।