मां की कमी हमेशा खलती है : राजबहादुर यादव
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_879.html
जौनपुर। पूर्व मंत्री मछलीशहर के सपा विधायक जगदीश सोनकर ने
कहा कि हीरावती देवी हमेशा कमजोर निर्बल की सहयोगी रहीं। उनकी इस जगह की
कोई भरपाई नहीं कर सकता। उनमें सेवा भाव कूट-कूटकर भरा था। वे बुधवार को
श्री राम महाविद्यालय आदमपुर निगोह के प्रांगण में पूर्व मंत्री पारसनाथ
यादव की पत्नी बरसठी की पूर्व प्रमुख हीरावती देवी की पत्नी की प्रथम पुण्य
तिथि पर बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि एवं कंबल वितरण समारोह में बतौर
मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
पूर्व मंत्री मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि वह सभी बच्चों के लिए ममतामयी मां, गरीबों के लिए मसीहा थी। इस उंचाई को बढ़ाने मे उनका सबसे बड़ा योगदान है। उनका मानना था कि संसार में कब कहां किस समय मृत्यु हो जाए इसलिए हंसकर जीना सीखो। यथाशक्ति गरीबों की सेवा का संकल्प लेकर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि मां की कमी हमेशा खलती है। आत्मा अजर अमर है। उनकी परोपकार की नीति रही है। वह गरीबों के प्रति हमेशा दया भाव रखती रहीं। ऐसे में आज गरीबों को कंबल देकर उनको सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की जा रही है।
लकी यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा मां की सीख थी कि सर झुका के रहना उनके पदचिन्हों पर आज भी चल रहा हूं।
अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राजनारायण विन्द , संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।
गायक रोहित रूद्र, राकेश तिवारी ने भोजपुरी गीतों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर ओम यादव, अर्चना यादव प्रमुख, पुष्पा यादव, वेद प्रकाश यादव, उर्वशी ¨सह यादव, पीसी विश्वकर्मा, रतनसेन ¨सह, बाबाराम चौरसिया, अजय तिवारी, पंधारी यादव, लाल बहादुर यादव, राकेश ¨सह, राकेश मौर्या, डा. अवधनाथ पाल, ललित ¨सह, यशोदा यादव, राजेश ¨सह, अनिल ¨सह आदि उपस्थित रहे।
पूर्व मंत्री मल्हनी के विधायक पारसनाथ यादव ने कहा कि वह सभी बच्चों के लिए ममतामयी मां, गरीबों के लिए मसीहा थी। इस उंचाई को बढ़ाने मे उनका सबसे बड़ा योगदान है। उनका मानना था कि संसार में कब कहां किस समय मृत्यु हो जाए इसलिए हंसकर जीना सीखो। यथाशक्ति गरीबों की सेवा का संकल्प लेकर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा हूं।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने कहा कि मां की कमी हमेशा खलती है। आत्मा अजर अमर है। उनकी परोपकार की नीति रही है। वह गरीबों के प्रति हमेशा दया भाव रखती रहीं। ऐसे में आज गरीबों को कंबल देकर उनको सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित की जा रही है।
लकी यादव ने आभार व्यक्त करते हुए कहा मां की सीख थी कि सर झुका के रहना उनके पदचिन्हों पर आज भी चल रहा हूं।
अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राजनारायण विन्द , संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने किया।
गायक रोहित रूद्र, राकेश तिवारी ने भोजपुरी गीतों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर ओम यादव, अर्चना यादव प्रमुख, पुष्पा यादव, वेद प्रकाश यादव, उर्वशी ¨सह यादव, पीसी विश्वकर्मा, रतनसेन ¨सह, बाबाराम चौरसिया, अजय तिवारी, पंधारी यादव, लाल बहादुर यादव, राकेश ¨सह, राकेश मौर्या, डा. अवधनाथ पाल, ललित ¨सह, यशोदा यादव, राजेश ¨सह, अनिल ¨सह आदि उपस्थित रहे।