तबला वादक सूर्य मोहन पाण्डेय को राज्यपाल ने स्वर्ण पदक प्रदान कर किया सम्मानित

मुफ्तीगंज(जौनपुर) धर्मापुर क्षेत्र के सम्मोपुर कलां गांव निवासी एवं तबला वादक सूर्यमोहन पाण्डेय पुत्र सत्य नारायण पाण्डेय को 18 दिसंबर को भातखण्डे संगीत. विश्वविद्यालय लखनऊ के सप्तम दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक द्वारा एम.पी.ए. तबला वादन के लिए पंडित सखाराम मृदंगाचार्य स्वर्ण पदक, स्वामी पागलदास स्वर्ण पदक, पंडित श्री कृष्ण नारायण रातंजनकर कांस्य पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया। तबला वादन में दो स्वर्ण पदक और एक कांस्य पदक पाकर सूर्य मोहन ने जनपद जौनपुर का नाम रोशन किया है। पत्रकारों को सूर्य मोहन पाण्डेय ने बताया कि इस सम्मान का सारा श्रेय मेरे पिता सत्य नारायण पांडेय और मेरे सभी गुरूजनों को जाता है।सूर्य मोहन पांडेय ने बताया कि मुझे जब राज्यपाल राम नाईक जी मेडल पहना रहे थे तो उन्होंने मुझसे कहा कि बेटा आप का जौनपुर हर क्षेत्र में बहुत आगे है। राज्यपाल द्वारा स्वर्ण पदक पाए जाने से पूरे धर्मापुर और सम्मोपुर कला गावं के लोगों में ख़ुशी की लहर है, और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।सूर्य मोहन के पिता सत्य नारायण पांडेय ने बताया कि जब उनका बेटा 14 वर्ष का था तभी से तबला वादन कर रहा है। उन्होंने बताया कि सूर्य मोहन की प्रारम्भिक शिक्षा समोपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में और हाई स्कूल व इंटर की शिक्षा इमलो इंटर कालेज से तथा स्नातक की शिक्षा टी0डी0 कॉलेज जौनपुर से प्राप्त किया है और इस समय भातखण्डे संगीत विश्वविद्यालय लखनऊ से एम0पी0ए0 तबला वादन की डिग्री ले रहे हैं।महामहिम राज्यपाल द्वारा उक्त प्रदान किये जाने सम्मान से सूर्यमोहंन पांडेय के पिता सत्य नारायण पांडेय, भाई कृष्ण मोहन पांडेय, राम मोहन पांडेय बहुत ही प्रसन्न है तथा उनके घर पहुचकर विजय नारायण तिवारी, शीतला प्रसाद मिश्र, सत्यप्रकाश पांडेय, झप्सु मिश्र, लालचंद यादव, सत्येन्द्र तिवारी, छविनाथ तिवारी, अतुल दूबे, आशीष मिश्र, संजय राय, विजय संकर राय आदि लोगो ने बधाईयां दी।

Related

news 8394464762234862042

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item