बसपा की माया टण्डन जीती, दिनेश टण्डन का जादू बरकरार

जौनपुर। नगर पालिका चुनाव में आज एक बार फिर दिनेश टण्डन ने आपना जलवा कायम रखते हुए चैथी बार खुद तो अध्यक्ष नही बने लेकिन अपनी पत्नी के सिर पर जीत का ताज पहनाकर चेयर मैन की कुर्शी पर बैठाने मे कामयाब हो गये। मतगणना के शुरूआती दौर से ही बसपा प्रत्याशी माया टण्डन ने अपनी बढत बनायी रखी। हर राउण्ड की गणना में उनकी लीड बढ़ती गयी। आखिरी राउण्ड की गिनती में माया टण्डन ने 5223  वोटो के अंतर से जीत दर्ज किया। अब वे अपने पति के विकास कार्यो और गति प्रदान करेगी।
माया टंडन को कुल 22740  मत मिला है , भाजपा की किरण श्रीवास्तव को 17516 वोट मिला है , सपा की पूनम मौर्या को कुल 17517  कांग्रेस प्रत्याशी चित्रलेखा को 11348 वोट मिला है।
 इस नगर पालिका सीट पर माया टण्डन के पति दिनेश टण्डन लगातार तीन बार जीतकर परचम लहरा चुके है।

Related

politics 7928421257484612984

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item