सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र के पास कूड़े का अम्बार

  जौनपुर।  जनपद में जहां स्वच्छता अभियान को लेकर शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि अलख जगा रहे है वही केराकत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग को छोड़ कर अस्पताल में जैविक व रासायनिक कूड़ा करकट से अस्पताल जगह जगह भरा पड़ा है।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्रों में जनता के स्वास्थ्य की देखभाल की जाती है वही विभागीय उदासीनता के चलते कचरे का ढेर बढ़ता ही जा रहा है अस्पताल में जगह-जगह कूड़ा करकट जमा होने के कारण मलेरिया डेंगू व आदि प्रकार के संक्रामक रोगों को खुलेआम न्योता दिया जा रहा है । कूड़ा करकट के चलते आसपास का वातावरण  दूषित होता जा रहा है । औषधि भंडार कक्ष ,पैथोलॉजी कक्ष के बगल में लोगों ने कूड़ा घर बना लिया है जहां जैविक व रासायनिक कूड़ा भी निस्तारित किया जाता है वही प्रसव कक्ष के बाहर गंदे सड़े कपड़े , गंदगी की वजह से संक्रामक रोग को सीधे-सीधे न्योता दिया जा रहा है । नाली - नाला की धाराएं अस्पताल के भीतर ही खोल दी है जिससे अस्पताल की दशा और भी बिगड़ गई जबकि इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन को है । अस्पताल की इमारत की मरम्मत व साफ सफाई न होने से धीरे-धीरे कुछ इमारतों पर घास वह बरगद के पेड़ पौधे पल रहे हैं जिससे कुछ इमारत क्षतिग्रस्त होकर ध्वस्त होने का खतरा बढ गया है। सरकारी संपत्ति का नुकसान व कई बेकसूर गरीब मरीजों की जान जाने का डर अस्पताल प्रशासन को नहीं दिखाई दे रही । मुख्य फार्मासिस्ट उदयभान यादव व चिकित्सा अधीक्षक विशाल सिंह यादव से इस मामले की जानकारी ली गयी तो उन्होने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

Related

news 3841141396044074905

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item