टीडी कालेज प्रशासन ने किया छात्र संघ चुनाव रद्द, डीएम को लिखा पत्र
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_842.html

प्राचार्य डा.विनोद सिंह ने कहा कि टीडी कालेज छात्रसंघ चुनाव 2017-18 का नामांकन हो चुका हैं। अभी तक छात्र लिंगदोह कमेटी के विपरीत आचरण कर रहे हैं। महाविद्यालय के दोनों गेट पर एवं शहर के अन्य रास्तों पर उनके होर्डिग, बैनर, पोस्टर लटक रहे हैं। प्रिंटेड मैटर छात्रों को दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त छात्र महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। जिसका एफआईआर भी किया जा चुका हैं। उन्होंने कहा कि इस माहौल में छात्रसंघ चुनाव कराना कालेज के लिए असंभव व नियम विरूद्ध है।
अत: चुनाव संबंधी कार्यो से सभी शिक्षक, चुनाव अधिकारी, प्रोटेस्ट कमेटी, अनुशास्ता मंडल के सभी सदस्य चुनाव कराने में असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। ऐसे में तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2017-18 का छात्र संघ चुनाव निरस्त किया जाता है।
इसके बाद चुनाव अधिकारी मेजर पीपी सिंह, सहायक चुनाव अधिकारी डा.सत्यप्रकाश सिंह , डा.रजनीश सिंह , चीफ प्राक्टर डा.राजीव रतन सिंह आदि ने कालेज परिसर में घूमकर प्रचार करते हुए प्रिंटेड सामग्री की वीडियोग्राफी भी कराई। इस बाबत लाइन बाजार थाना में प्राचार्य डा.विनोद कुमार सिंह की तहरीर पर छात्रनेता गौरव सिंह समेत 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया। इन सभी के ऊपर महाविद्यालय में भय का वातावरण, जान से मारने की धमकी देने सहित कई अन्य मामले दर्ज किए गए।