भूजल संरक्षण मिशन के अंतर्गत तकनीकी समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_841.html
जौनपुर। बुधवार सांय कलेक्ट्रेट सभागार मेें मुख्य विकास
अधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में भूजल संरक्षण मिशन के अन्र्तगत तकनीकी
समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। प्रमुख सचिव लघु सिचाई एवं भूगर्भ जल
विभाग के निर्देशानुसार विकास खण्ड बदलापुर, केराकत एवं सिरकोनि ब्लाक
अतिदोहित श्रेणी के विकासखण्ड है इनका कार्य योजना प्रस्तुत किया गया ।
समिति के सदस्यों द्वारा विस्तार से विचार विमर्श के बाद मिशन की
कार्ययोजना का अनुमोदन तकनीकी समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस योजना
में तीन वर्षो की कार्ययोजना विभिन्न विभागों द्वारा भूजल संचयन हेतू तैयार
की गयी। इसके द्वारा इन विकास खण्डो के भूजल स्तर में सुधार होगा और ये
अतिदोहित श्रेणी से सामान्य श्रेणी में आ सकेंगे, सिचाई एवं पेयजल की
स्थिति में भी सुधार होगा। बैठक में अधि.अभि. लघु सिचाई विनोद यादव,
हाइड्रोलाजिस्ट भूगर्भ जल विभाग वाराणसी महातम सिंह यादव, अधीक्षण अभि.
सिचाई, एस. के. सिंह, सहायक अभि. लघु सिचाई उमाकान्त तिवारी, परियोजना
निदेशक, डा.रमेश चन्द्र यादव, समाजिक वानिकी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।