यह पाठशाला है या गो शाला
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_831.html?m=0
जौनपुर। जहा सरकार प्रतिवर्ष सर्व शिक्षा अभियान पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं विभागीय अधिकारियों की घोर लापरवाही के चलते शिक्षा की स्थिति दिनोदिनों बदतर होती जा रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है बेलसडी गाव का प्राथमिक विद्यालय। सत्र बीतने वाला है। विद्यालय में सिर्फ गाय-भैंस ही कक्षाओं की शोभा बढ़ा रही हैं। विद्यार्थियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है। कुछ ग्रामीण भी विद्यालय परिसर को अपने व्यक्तिगत कार्यो के लिए बरत रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग इस ओर से अब तक अंजान बना हुआ है।
जौनपुर के सिंकरारा में एक ऐसा स्कूल है। जहां स्टूडेंट्स की जगह गाय और भैंस पढ़ाई करते हैं। यह हाल सिकरारा विकास खंड स्थित बेलसडा प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल में बंधती है गाय-भैंस विद्यालय को भले ही शिक्षा मंदिर कहा जाता हो, परंतु बेलसडी के प्राथमिक विद्यालय में कुछ दबगों ने अपनी गाय-भैंस बांध रखी हैं।विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा व लापरवाही के आगे शिक्षा के मंदिर अब पशुओं के तबेले में तब्दील हो रहे हैं।
योगी सरकार शिक्षा के लिय क्यां इसी तरह तत्पर है। यह फोटो सोशल मीडियां पर खूब वायरल हो रही है।
जौनपुर के सिंकरारा में एक ऐसा स्कूल है। जहां स्टूडेंट्स की जगह गाय और भैंस पढ़ाई करते हैं। यह हाल सिकरारा विकास खंड स्थित बेलसडा प्राथमिक विद्यालय का है। स्कूल में बंधती है गाय-भैंस विद्यालय को भले ही शिक्षा मंदिर कहा जाता हो, परंतु बेलसडी के प्राथमिक विद्यालय में कुछ दबगों ने अपनी गाय-भैंस बांध रखी हैं।विभागीय अधिकारियों की उपेक्षा व लापरवाही के आगे शिक्षा के मंदिर अब पशुओं के तबेले में तब्दील हो रहे हैं।
योगी सरकार शिक्षा के लिय क्यां इसी तरह तत्पर है। यह फोटो सोशल मीडियां पर खूब वायरल हो रही है।