मालगाड़ी के पहुचने पर पटरी टुटी , बडा हादसा टला
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_830.html
जौनपुर। जंघई रेलवे
स्टेशन की दूसरी लुप लाईन पर वाराणसी जा रही मालगाडी के पहुंचने पर आज ही
बिछाई गयी रेल पटरी टूटने से रेल प्रसासन मे हडकम्प मच गया, पोर्टर की सतर्कता से बडा रेल हादसा टल गया , पीडब्लुआई रेल फैक्चर दुरुस्त करने मे जुट
गया है।
जंघई रेलवे पर इन दिनो रेल पटरी के बदलने का काम किया जा रहा है मेन लाईन की पटरी को नई बिछाकर लुप लाईन की पटरी पर पुरानी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है मंगलवार को स्टेशन की दुसरी लुप लाईन पर आज ही पटरी बिछाई गयी थी शाम को छ बजे वाराणसी जाने वाली एक मालगाडी जैसे ही रेल पटरी पर पहुची पटरी टुट गयी इसी दौरान पोर्टर नन्हकु की निगाह टुटी रेल पटरी पर पड गयी ,उसने तत्काल स्टेशन अधीक्षक दशरथ लाल को सुचना दी, सुचना मिलते ही हडकम्प मच गया, जिसकी सुचना तुरन्त पीडब्लुआई को दी गयी पीडब्लुआई अपने कर्मचारियो के साथ रेल पटरी के मरम्मत मे जुट गयी। लोगो का कहना है की यदि पोर्टर की नजर टुटी पटरी पर नही पडती तो रात मे लुप लाईन से गुजरने वाली ट्रेने दुर्घटना ग्रस्त हो सकती थी जिससे काफी बडा हादसा हो सकता था।
एपीडब्लुआई सेक्सन जंघई एस बी पाण्डेय ने बताया की डीआरआर सेकेन्ड्री लाईन आज ही बदली गयी थी इस लुप लाईन पर 15 किमी की रप्तार से ही ट्रेन भेजी जाती है वैसे फैक्चर बाध कर लाईन ठीक कर दी गयी है ठंड के कारण पटरी टुटी होगी।
जंघई रेलवे पर इन दिनो रेल पटरी के बदलने का काम किया जा रहा है मेन लाईन की पटरी को नई बिछाकर लुप लाईन की पटरी पर पुरानी रेल लाइन बिछाने का काम चल रहा है मंगलवार को स्टेशन की दुसरी लुप लाईन पर आज ही पटरी बिछाई गयी थी शाम को छ बजे वाराणसी जाने वाली एक मालगाडी जैसे ही रेल पटरी पर पहुची पटरी टुट गयी इसी दौरान पोर्टर नन्हकु की निगाह टुटी रेल पटरी पर पड गयी ,उसने तत्काल स्टेशन अधीक्षक दशरथ लाल को सुचना दी, सुचना मिलते ही हडकम्प मच गया, जिसकी सुचना तुरन्त पीडब्लुआई को दी गयी पीडब्लुआई अपने कर्मचारियो के साथ रेल पटरी के मरम्मत मे जुट गयी। लोगो का कहना है की यदि पोर्टर की नजर टुटी पटरी पर नही पडती तो रात मे लुप लाईन से गुजरने वाली ट्रेने दुर्घटना ग्रस्त हो सकती थी जिससे काफी बडा हादसा हो सकता था।
एपीडब्लुआई सेक्सन जंघई एस बी पाण्डेय ने बताया की डीआरआर सेकेन्ड्री लाईन आज ही बदली गयी थी इस लुप लाईन पर 15 किमी की रप्तार से ही ट्रेन भेजी जाती है वैसे फैक्चर बाध कर लाईन ठीक कर दी गयी है ठंड के कारण पटरी टुटी होगी।