विजेता सभासद और दूसरे नम्बर पर रहे प्रत्याशी

जौनपुर। नगर पालिका परिषद के 39 वार्डों के विजेता सभासद प्रत्याशियों में वार्ड नम्बर १ डेरा यूसूफ से निर्दल रीना ९४३ वोट पाकर विजयी रही। निर्दल प्रत्याशी निर्मला ४२१ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नम्बर २ ईशापुर से निर्दल प्रत्याशी रवि ६०१ मत पाकर जीतें। सपा के संतोष कुमार ४९४ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३ गंगा पट्टी से सपा प्रत्याशी संजीव कुुमार ५७४ वोट पाकर विजयी हुए। निर्दल प्रत्याशी सुधीर ३७९ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ४ रामनगर से भाजपा प्रत्याशी सरस ४७४ वोट पाकर जीते। निर्दल प्रत्याशी प्रवीण २४२ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ५ हुसेनाबाद से सपा प्रत्याशी बिन्दू यादव ६१५ वोट पाकर जीती। निर्दल प्रत्याशी सौरभ ३८७ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ६ कलीचाबाद से सपा प्रत्याशी शकुंतला ८६७ मत पाकर विजयी रहीं। निर्दल प्रत्याशी शकुंतला ५१३ मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। वार्ड नम्बर ७ से बसपा की निशा देवी ८९८ मत पाकर विजयी रही। निर्दल प्रत्याशी ज्योति ५९७ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रही। वार्ड नम्बर ८ चांदपुर से सपा की सरोजा १०७६ वोट पाकर जीती। बसपा की सपना ६५६ मत पाकर दूसरे स्थान पर रही। वार्ड नम्बर ९ उमरपुर से भाजपा प्रत्याशी सतीश १२४८ वोट पाकर जीते। सपा के विष्णु ११०५ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १० जहांगीराबाद से भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार ६६८ वोट पाकर विजयी रहे। सपा के बबलू ३५७ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ११ बेगमगंज से बहुजन मुक्ति पार्टी के जगदीश प्रसाद ९९० वोट पाकर जीते। सपा के विवेक मौर्य ६८४ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १२ अहियापुर से भाजपा प्रत्याशी किरन ९६८ मत पाकर विजेता रहीं। निर्दल प्रत्याशी अंशू ६६३ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १३ भण्डारी से भाजपा प्रत्याशी अनीता साहू १००० मत पाकर जीतीं। निर्दल प्रत्याशी रेखा ३८८ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नम्बर १४ हरखपुर से सपा प्रत्याशी शिव कुमार ७१७ वोट पाकर विजयी रहे। सपा के विनोद मौर्य ५०० वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १५ मियांपुर से सपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार यादव ५४१ मत पाकर विजयी हुए। बीएसपी के शाकिब ५१३ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १६ सैदनपुर से निर्दल प्रत्याशी बाला लखंदर ५७९ वोट पाकर जीते। भाजपा के ओम चन्द ५११ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १७ रौजा अर्जन से सपा प्रत्याशी साजिद अलीम ६३४ मत पाकर विजयी रहे। भाजपा के सुनील कुमार २७३ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर १८ कटघरा से भाजपा प्रत्याशी नमिता ११५४ मत पाकर जीतीं। निर्दल सुमन सिंह ३९८ मत पाकर दूसरे पर रहीं। वार्ड नम्बर १९ पानदरीबा से भाजपा प्रत्याशी रामसूरत ११६७ वोट पाकर जीते। सपा के रवि ५९७ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर २० हर्दीपुर से निर्दल प्रत्याशी अंजू ८८२ मत पाकर जीतीं। भाजपा की रेखा ७८३ मत पाकर दूसरे स्थान पर रही।वार्ड नम्बर २१ मण्डी नसीब खां से बसपा के संतोष ९४०  मत पाकर विजयी हुए। निर्दल सदरूद्दीन ५६२ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।वार्ड नम्बर २२ मतापुर से निर्दल प्रत्याशी अंकित्य ६३५ वोट पाकर विजयी रहे। निर्दल प्रत्याशी अनुज ५४१ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।वार्ड नम्बर २३ नईगंज से सपा प्रत्याशी विकास यादव ५०८ मत पाकर जीते। रालोद के हरगोविंद २६० मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।वार्ड नम्बर २४ नखास से भाजपा प्रत्याशी अंजू ४५५ मत पाकर विजयी रहीं। निर्दल शिवकुमारी ४४८ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नम्बर २५ मीरपुर से भाजपा प्रत्याशी अमरावती ८६३ मत पाकर विजयी रहीं। सपा की रीता ७३१ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नम्बर २६ चकप्यार अली से सपा की हुस्नआरा ७३४ मत पाकर जीतीं। भाजपा की सुमन ६७२ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।वार्ड नम्बर २७ उर्दूबाजार से निर्दल प्रत्याशी सरफराज ५५० मत पाकर विजयी हुए। भाजपा के प्रदीप ५३० वोट पाकर दूसरे पर रहे। वार्ड नम्बर २८ ओलंदगंज से भाजपा की रेनू पाठक ७११ वोट पाकर विजयी हुई। निर्दल प्रत्याशी कुलदीप २९९ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर २९ मछरहट्टा से भाजपा प्रत्याशी नंदलाल ९१८ मत पाकर विजयी हुए। कांग्रेस के मयंक ३१५ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३० ख्वाजगी टोला से सपा प्रत्याशी दीपक जायसवाल १०५८ वोट पाकर विजयी हुए। बसपा के सत्येंद्र ४२१ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३१ मखदूम शाह अढ़न से सपा प्रत्याशी शबीब हैदर ४८६ वोट पाकर जीते। भाजपा के विजय २७१ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३२ देवचंदपुर से भाजपा की सविता ५५४ वोट पाकर जीतीं। बसपा की राधिका ४२१ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। वार्ड नम्बर ३३ ढालगर टोला से सपा प्रत्याशी अलमास अहमद ४७८ मत पाकर विजयी रहे। बसपा के मोहम्मद यासीन ३१५ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।वार्ड नम्बर ३४ रासमण्डल से कांग्रेस प्रत्याशी अबुजर ५७६ वोट  पाकर विजयी हुए। सपा के अशफाक अहमद ५२९ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३५ मुफ्ती मोहल्ला से कांग्रेस प्रत्याशी फैसल ५७६ वोट पाकर विजयी हुए। सपा के अशफाक ५२९ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड ३६ अबीरगढ़ टोला से सपा प्रत्याशी शहनवाज ४४९ मत पाकर विजयी हुए। कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ४२८ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३७ ताड़तला से कांग्रेस प्रत्याशी राम अवतार ८६० वोट पाकर विजयी हुए। भाजपा के विष्णु ८२३ मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३८ मीरमस्त से सपा प्रत्याशी मोहम्मद हसीन १०९९ वोट पाकर विजयी हुए। निर्दल प्रत्याशी शफीक ५९६ वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे। वार्ड नम्बर ३९ चाचकपुर से निर्दल प्रत्याशी प्रभावती ६२१ वोट पाकर विजयी हुई। कांग्रस की अनीस फातिमा ३८० वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

Related

news 757963048819275607

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item