राज्यमंत्री करेगें जनता से भेट
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_827.html
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने बताया कि राज्यमंत्री नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास उ0प्र0 गिरीश चन्द्र यादव शनिवार को 8 बजे से 11 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय में जनता से भेंट करेंगे। समय अपरान्ह् 6 बजे गिरीश कुमार श्रीवास्तव के स्व0 पिता रमाकान्त लाल श्रीवास्तव के त्रयोदशाह संस्कार में सम्मिलित होगे। 24 दिसम्बर को 8 बजे से 9 बजे तक जनसम्पर्क कार्यालय में जनता से भेंट। 9.30 बजे दिव्यांगों के सेवा क्षेत्र में प्रयासरत गीताज्जलि द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होगे। स्थान हनुमान घाट माॅ गोमती के तट पर। 12 बजे राजाराम मेमोरियल पब्लिक स्कूल नौपेड़वा जौनपुर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे। अपरान्ह् 2 बजे जौनपुर से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।