अभिनव प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर के बच्चों को स्वेटर वितरित
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_825.html?m=0
जौनपुर।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिन पर सिकरारा
क्षेत्र के अभिनव प्राथमिक विद्यालय रंजीतपुर के बच्चों को स्वेटर वितरित
किया गया। प्रधानाध्यापिका किरन सिंह सहित उनकी सहयोगी अध्यापिका नीलम
सिंह, मनस्वी सिंह, पुष्पा यादव, अनीता यादव ने ठण्ड से बच्चों को निजात
दिलाने व उनमें एकरूपता लाने के उद्देश्य से निजी खर्च से विद्यालय के कुल
नामांकित 146 बच्चों में से सोमवार को उपस्थित 110 बच्चों को स्वेटर वितरित
कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित
सिंह ने बच्चों को स्वेटर वितरित करते हुये कहा कि यह बहुत ही पुनीत व
सराहनीय कार्य है। इसके लिये पूरा विद्यालय परिवार बधाई का पात्र है। इससे
एक तरफ जहां बच्चो को ठण्ड से राहत मिलेगी, वहीं बच्चों का विद्यालय के
प्रति लगाव भी बढ़ेगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के
वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील उपाध्याय के अलावा क्षत्रिय महासभा युवा के
जिलाध्यक्ष मनीष सिंह, अनुपम श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, नीलम सिंह,
मनस्वी सिंह, पुष्पा यादव, अनीता यादव, सुषुमकला सिंह सहित सैकड़ों अभिभावक व
ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजन सिंह
यादव व संचालन पूर्व एबीआरसी शैलेश चतुर्वेदी ने किया। अन्त में विद्यालय
की प्रधानाध्यापिका किरन सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।