राशन वितरण में धांधली के विरोध में प्रदर्शन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_820.html
जौनपुर। विकास खण्ड सिरकोनी के ग्राम सभा कादीपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार द्वारा बरती जा रही धांधली के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौपकर कोटा निलम्बित करने की मांग किया। ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार राशन और मिट्टी का तेल वितरित करने में अनियमितता बरतता है। मिट्टी का तेल निर्धारित मात्रा से कम दिया जाता है और माप में धांधली की जाती है। इन सब बातों को विरोध करने पर कोटेदार धमकी देता है और कहता है अधिकारियों को कमीशन देना पड़ता है। यदि पूरा राशन और म्टिटी का तेल वितरण किया जायेगा तो अपने घर से तो उन्हे नहीं दूंगा। उन्होने मांग किया कि प्रकरण की जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाय, जिससे ग्रामीणों को ससमय शासन द्वारा निर्धारति गेहूं, चावल तथा म्टिटी का तेल वितरित किया जा सके।