सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन

जौनपुर। देश में विकास की नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन सोमवार को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस बाबत एक-दूसरे को केक खिलाकर उनके सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन पर चर्चा की गयी। साथ ही उनके दीर्घायु की कामना की गयी।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में अटल जी की प्रतिमा के समक्ष केक काटकर और गुब्बारे फोड़कर सामूहिक रूप से अटल जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ व दीर्घायु होने की कामना की गयी। तत्पश्चात् जिलाध्यक्ष सुशील उपाधयाय ने कहा कि विश्व में कई ऐसे युगपुरूषों का जन्म हुआ है जिन्होंने अपने राष्ट्र के जीवन और उसके काल चक्र पर अमिट छाप छोड़ी है। जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव ने कहा कि अटल जी की राजनीतिक व कूटनीतिक दक्षता, दूरदर्शिता, वाकपटुता, बौद्धिक क्षमता और कुशल नेतृत्व के कई किस्से सार्वजनिक हैं। उन्होंने देश को एक दशा और दिशा देने का कार्य किया है। इसके अलावा पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संदीप तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर अमित श्रीवास्तव, सुभाष अग्रहरि, परविन्द्र चौहान, श्याम मोहन, सुरेश अस्थाना, सुनीत प्रकाश, प्रमोद सिंह, विमला श्रीवास्तव, नीतू सिंह, उषा मौर्या, मंजू उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, ब्रम्हेश शुक्ला, सरला त्रिपाठी, सविता त्रिपाठी, अमन श्रीवास्तव, रामकृष्ण नारायण, पूनम विश्वकर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया।
भाजपा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष शैल साहू के आवास पर अहियापुर सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया जहां मुख्य अतिथि जिला मंत्री राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने कहा कि अटल सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया था जिनमें स्वर्ड चतुर्भुज योजना, परमाणु परीक्षण सहित तमाम हैं। श्री वाजपेयी के बचे सपनों को आज मोदी सरकार पूरा कर रही है। इस अवसर पर बसंत प्रजापति, सभासद संतोष मौर्य, कृष्णकांत साहू, प्रदीप जायसवाल, श्याम बिहारी सेठ, विश्वनाथ प्रसाद अग्रहरि, शिवकुमार त्यागी, दीपक साहू, रामलाल मोदनवाल, शुभम चौधरी, रानू मौर्य, अरुण जायसवाल, महेन्द्र गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभी ने वाजपेयी जी के दीर्घायु होने की कामना करते हुये एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया।
नगर के मोहल्ला नखास में स्थित महावीर कान्वेन्ट स्कूल में वाजपेयी जी का जन्मदिन मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष आशीष गुप्ता व संचालन सुरेन्द्र जायसवाल ने किया। इस अवसर पर धर्मवीर मोदवाल, सतोष श्रीवास्तव, मानिक चन्द्र सेठ, राहुल पाण्डेय, नीरज श्रीवास्तव, डा. कमलेश निषाद, अंकित सिंह, अमित श्रीवास्तव, सुधांशु सिंह, राजेश श्रीवास्तव, अमूल्य श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह मुन्ना, किरन मिश्रा, नीतू सिंह, मिथिलेश ओझा, भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरि, राकेश जायसवाल, राजेश निषाद, राजकमल निषाद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में युवा नेता अतुल जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा जनपद इकाई ने सोमवार को जिला कार्यालय पर वाजपेयी जी का 93वां जन्मदिन दिवस मनाया जहां जिलाध्यक्ष छोटे लाल श्रीमाली ने कहा कि विश्व में कई ऐसे युगपुरुषों का जन्म हुआ है जिन्होंने अपने राष्ट्र के जीवन और उसके कालचक्र पर अमिट छाप छोड़ी है। उन विद्वानों के स्वभाव और प्रकृति के कारण उस देश की न केवल राजनीतिक, अपितु नागरिक जीवन के विभिन्न आयाम प्रभावित हुये हैं। अटल जी उसी श्रेणी में आते हैं। इस अवसर सुरेन्द्र श्रीमाली, अमरदेव श्रीमाली, सुरेन्द्र सिंघानिया, जय नारायण श्रीमाली, रविकांत श्रीमाली, लक्ष्मी नारायण श्रीमाली, शनि श्रीमाली, पप्पू माली, संतोष राजभर, चन्दन श्रीमाली, पवन श्रीमाली सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जफराबाद संवाददाता के अनुसार बूथ अध्यक्ष गुलाब चन्द्र मधुकर के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जहां उपस्थित सभी सेक्टर व मण्डल प्रभारियों ने पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुये श्री वाजपेयी के राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष गुलाब चन्द्र मधुकर व संचालन जविन्दर साहू ने किया। इस अवसर पर शीतला प्रसाद गिरि, विनय निषाद, सतीश निषाद, विनोद मौर्य, डा. स्वदेश, मनोज कुमार, विजय चौरसिया सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 5124859142553902482

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item