श्रीराम विवाह की झांकी देखने के लिए उमड़ी भीड़

 जौनपुर।  शीतला चौकियां धाम में चल रहे श्रीमछ्वागवत कथा के चौथे दिन शुक्रवार की रात श्री राम विवाह की झांकी प्रस्तुत की गई, जिसे देखने भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कथा वाचक आत्मानंद सरस्वती महराज ने कहा कि लोभ सगे भाइयों से भी बेइमानी करा देता है। पढ़े लिखे बुद्धजीवी लोगों को भी लोभ, पाप औऱ भ्रष्टाचार में गिरा देते है। सज्जन व्यक्ति भी अहम और मदिरा में फंसकर जीवन बर्बाद कर लेते है। मनुष्य के ये प्रबल शत्रु हैं। सत्संग तथा भागवत कथा इन शत्रुओं की पहचान कर मनुष्य को इनसे बचाती है। उन्होंने कि कहा कि कथा जीव को संसार की सभी बुराइयों तथा अवगुणों से बचाती है। कथा के दौरान श्रीराममोहन ने अपने संगीत तथा भक्ति गीतों से सभी को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान विश्वनाथ माली, राजेंद्र गुप्ता, प्रवीण पंडा, संतोष मोदनवाल, सचिन गिरी, विनय गिरी, आकाश गिरी, अनिल साहू, विजय पंडा, अमरनाथ वर्मा, बब्बू पंडा, मुन्नू मोदनवाल, राजू त्रिपाठी, मोहन साहू आदि उपस्थित रहे।

Related

news 917210220055194014

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item