श्री सर्वेश्वरी समूह ने जरुरतमंदो को बाटा कम्बल , दो सौ बच्चो को किया वस्त्र वितरण

जौनपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा के तत्वावधान में बाबा किनाराम जी स्थल हरिहरपुर चन्दवक में श्री सर्वेश्वरी समूह के संस्थापक पूज्यपाद अघोरेश्वर महाप्रभु द्वारा संचालित मानवसेवा के लिए चलाए गए 19 सूत्रीय कार्यक्रम दहेज मुक्त विवाह, गर्मी में प्याऊ की व्यवस्था, जाड़े में अलाव की व्यवस्था जैसे मानवीय संवेदनाओं से जुड़े हुए कार्यक्रम संचालित होते हैं । आज अइलिया बजरंग नगर में सत्कर्ता बाबा मन्दिर तथा मुर्खा गाँव में डीह बाबा मन्दिर पर भी कम्बल वितरण एवं वस्त्र वितरण किया गया कम्बल वितरण एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शाखा जौनपुर के मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अघोरेश्वर महाप्रभु का एक वाक्य है "लोग कहते हैं कि गगन और गुफा की आवाज ईश्वर की आवाज है लेकिन मैं कहता हूँ कि भूख और नगण्यता की आवाज  ही सच्ची ईश्वर की आवाज है उपरोक्त सद् वाक्य को अंगिकार करते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा जौनपुर गरीब और असहायों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है कम्बल वितरण एवं वस्त्र वितरण कार्यक्रम में 125 कम्बल एवं 200गरीब बच्चों और बच्चियों मैं वस्त्र वितरण किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नेता अश्वनी कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम के शुरुआत में अघोरेश्वर महाप्रभु एवं वर्तमान पीठाधीश्वर पूज्यपाद गुरुपद संभव का विधिवत पूजन अर्चन पुजारी श्री तेजबहादुर सिंह ने किया । उक्त अवसर पर डॉ अरविंद सिंह, रतन सिंह, गिरिश सिंह, दरोगा सिंह,ओमप्रकाश सिंह, समरजीत सिंह, लालता यादव, शुभावती देवी, संगीत आदि समूह के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे ।

Related

news 8499389278148104825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item