जानिए किसको कितना मिला वोट
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_80.html
जौनपुर।नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में आज नगर पालिका परिषद जौनपुर की
मतगणना मण्डी स्थल चैकिया में. प्रेक्षक आलोक कुमार तृतीय, जिला
निर्वाचन अधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, पुलिस अधीक्षक के.के.चौधरी की देख-रेख
में सम्पन्न हुआ। जिसमें उर्मिला राष्ट्रीय लोकदल को 758 मत, किरन भाजपा को
17516 मत, चित्रलेखा सिंह कांग्रेस को 11560 मत, पूनम सपा को 17517 मत,
बीना आप को 1161 मत, माया बसपा को 22740 मत , शकीला बानों आल इण्डिया मजलिस
को 1731 मत, मालती बहुजन मुक्ति पार्टी को 5960 मत , खुशनूर बानों
निर्दलीय को 648 मत, दीपमाला निर्दलीय को 6269 मत, दीपिका तिवारी निर्दलीय
को 496 मत, साहिन निर्दलीय को 3588 मत तथा नोटा को 424 मत प्राप्त हुआ। कुल
सात चक्र की मतगणना में 90368 मतों की गणना की गयी।