करेंट हादसे में मारे गए बिजली कर्मचारी के परिवार वालो को दी जाय पांच लाख रूपये की मदद

जौनपुर। आज विद्युत  वितरण खंड-मछलीशहर के बिजली कर्मियों की एक अहम बैठक  विद्युत मजदूर पंचायत उ0प्र0 शाखा-मछलीशहर जौनपुर,के बैनर तले जिला मंत्री संजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में 33/11 kv विधूत उपकेंद्र पवारा पर संविदा पर कार्यरत लाइनमैन राजित राम की  विद्युत दुर्घटना में हुई मौत  पर शोक ब्यक्त किया गया व आपस मे चंदा जुटाकर 7 हजार पांच सौ रुपये उनके परिजन को दिया गया। उसके उपरांत उपखंड अधिकारी अमर सिंह पटेल, अधिशासी अभियंता आर0ऐन0मिश्रा  व संगठन के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई जिसमें मृतक के परिजन को 25000 रुपये कैश तत्काल देने व 5 लाख रुपये का चेक देने की बात की गई।  जिस पर अधिशासी अभियंता ने 5  लाख के चेक देने हेतु अधिक्षण अभियन्ता से बात करने को कहा , संगठन के जिलामंत्री संजय यादव ने अधीक्षण अभियंता से फ़ोन पर बात की अधीक्षण अभियंता ने 5 लाख ठीकेदार से दिलवाने की बात कही पर तत्काल देने पर असहमति जताई। जिसपर जिला मंत्री संजय यादव ने संगठन के पूर्वांचल मंत्री आर0के0वाही  से इसकी शिकायत की, वाही ने आश्वस्त किया मुख्य अभियंता से बातकर एक सप्ताह के अंदर पांच लाख रुपए दिलवाया जाएगा।। उपखण्ड अधिकारी अमर सिंह पटेल जी ने मछलीशहर उपकेंद्र पर कार्यरत संविदा कर्मचारियों को हेल्थ इंश्योरेंस नं0 व ग्रुप इंश्योरेंस नं0 उपलब्ध कराया व सोमवार तक परिचय पत्र देने तथा एक और गैंग बढ़ाने पर सहमति जताई जिस पर  संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने खुशी जाहिर की उसके बाद सब अपने काम पर चले गए।

Related

news 7488799732761776454

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item