टीडीपीजी कालेज छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन से मिले छात्र

जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के छात्रसंघ चुनाव को लेकर मामला तूल पकड़ रहा है जिसको लेकर मंगलवार को छात्रों के एक विशाल दल ने जिला प्रशासन से मिलकर चुनाव कराने की मांग किया। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनन्द यादव नन्दू के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र कलेक्टेªट पहुंचे जहां जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि अधिकारी को ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव के लिये बीते 17 दिसम्बर को तमाम प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया। दूसरे दिन महाविद्यालय के प्राचार्य डा. विनोद सिंह ने चुनाव निरस्त करने की घोषणा कर दिया। चुनाव निरस्त करने का कारण लिंगदोह कमेटी के नियम का उल्लंघन बताया गया। प्राचार्य डा. सिंह के इस गलत निर्णय से सारे छात्र नेता हतप्रभ हैं, क्योंकि सभी छात्र नेता लिंगदोह कमेटी के तहत अनुशासन में ही रहकर प्रचार-प्रसार कर रहे थे। छात्रों ने जिला प्रशासन सहित शासन और लिंगदोह कमेटी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये छात्र हित को ध्यान में रखते हुये छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग किया। छात्रसंघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आनन्द यादव नन्दू के नेतृत्व में मंगलवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने वाली टीम में पूर्व उपाध्यक्ष मनीष यादव, उपाध्यक्ष कौशल यादव, महामंत्री राहुल यादव, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी अवनीश यादव, महामंत्री प्रत्याशी रविन्द्र यादव, पुस्तकालय मंत्री प्रत्याशी चन्दन यादव, वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि प्रत्याशी गौरव मौर्य के अलावा ललित यादव, षिवम सिंह, रमन यादव, राहुल यादव, शनी यादव, लकी यादव, राम बचन याद, दिलीप यादव सहित सैकड़ों छात्र शामिल रहे।

Related

news 8053062592873369806

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item