जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

 जौनपुर।  एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव में शनिवार को आठ बिस्वा जमीन पर किए गए कब्जा को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई एंटी भू-माफिया पोर्टल पर की गई शिकायत की जांच के बाद की गई है।
भू-माफियाओं द्वारा सरकारी एवं निजी संपत्तियों पर कब्जा करने की शिकायतें शासन एवं प्रशासन स्तर पर प्राप्त होती हैं। इस पोर्टल पर एक व्यक्ति ने शिकायत किया था कि फूलपुर गांव में बंजर व भीटा की जमीन पर अतिक्रण किया गया है। कतिपय व्यक्ति ने जमीन पर गेहूं की बोआई कर लिया और उस पर बाउंड्रीवाल बना रहा है। शिकायत की जांच एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शिनी की अगुवाई में गठित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स ने की, जिसमें शिकायत सही मिली। इस पर एसडीएम नायब तहसीलदार माधांता ¨सह समेत पुलिस और राजस्व विभाग की गठित एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के साथ दोपहर जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पहुंची। जहां जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवाल को ढहवा दिया गया, जबकि गेहूं के फसल की जोताई करा दी गई। साथ ही अतिक्रमणकर्ता को चेतावनी दी गई। इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि एंटी भू-माफिया पोर्टल पर शिकायत की गई थी, जिसकी जांच कराई गई तो शिकायत सही निकली। इसके बाद कार्रवाई की गई।

Related

featured 471206393037526875

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item