चोरों ने पार किया हजारों का माल

 जौनपुर। चोरों ने बुधवार की रात कई स्थानों से दुकान का ताला व शटर चांड़ कर हजारों माल पार कर दिया। स्कूल से नकदी चुरा ले गए। सुबह पता चला तो पुलिस को खबर की गई।
खेतासराय थानांतर्गत दीदखोरा गांव निवासी दिलीप कुमार की गांव में नहर के किनारे किराना की दुकान है। गुरुवार की सुबह वे दुकान पहुंचे तो सकते में आ गए। बाहर के चैनल का ताला टूटा हुआ था। अंदर के शटर को चांड़ कर चोर भीतर घुसे थे। गल्ले में रखे बीस हजार रूपये, काजू, बादाम, दाल आदि गायब थे। भुक्तभोगी ने थाने पर शिकायत की तो जांच शुरू हुई। सिकरारा थाना क्षेत्र के गुदरीगंज चौराहा के पास श्रीकृष्ण जूनियर हाईस्कूल के कर्मचारी करीब साढ़े 8 बजे विद्यालय खोलने पहुंचे। कार्यालय के मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा देख सन्न रह गए। भीतर जाकर देखा तो आलमारी भी खुली थी। सारे कागजात बिखरे पड़े थे। सूचना प्रधानाध्यापक राम सेवक यादव को दी तो वे मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि आलमारी में रखे 55 हजार रूपये, आवश्यक कागजात के साथ विज्ञान सामग्री गायब है। उन्होंने सूचना थाना पर दे दी है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुरेंथू बाजार में बुधवार की रात चोरों ने पंकज मोबाईल शाप की दुकान का पीछे से दरवाजा तोड़ कर इनवर्टर, बैटरी, ढाई हजार के रिचार्ज कूपन, तीन ह•ार नकद, दो मोबाइल सेट चुरा लिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है।

Related

featured 7596030277173407626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item