दारोगा से पीड़ित ग्रामीण पहुंचे एसपी दरबार, सुनाई अपनी पीड़ा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_778.html
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के एक गांव के दर्जनो महिला पुरूष आज एसपी आफिस पहुंचकर गुहार लगायी। ग्रामीणो का आरोप है कि गांव की एक बदचलन महिला ने बीते 25 अगस्त को गांव के ही आधा दर्जन लोगो पर फर्जी बलात्कार करने का केश दर्ज करायी थी। इस मामले को लेकर थाने के दारोगा पारसनाथ यादव हम लोगो को डरा धमकाकर पैसे की वसूली कर रहे है। उधर दारोगा की सह पर एक बार फिर बदचलन महिला गांव के अन्य लोगो को भी फर्जी मुकदमें में फसाने की तैयारी कर रही है। ग्रामीणो ने दारोगा पर यह भी आरोप लगायी कि वह अवैध खनन और गोमती नदी से अवैध बालू खनन पैसा लेकर करवा रहे है। ऐसी स्थिति मंे पूरा गांव दहशत में है। ग्रामीणो ने तत्काल दारोगा का तबादला करने की मांग एसपी से किया है। इस मौके पर जयप्रकाश, राम आसरे, विक्रमा, जियालाल, दयाराम ,छोटेलाल समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।