असिस्टेन्ट इलेक्ट्रिकल्स ट्रेड में डूडा से निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करे शिक्षित बेरोजगार
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_770.html
जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा एम.पी. सिंह ने बताया कि
नगर पालिका परिषद जौनपुर के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार का अवसर
उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी
आजीविका मिशन के कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार
ई.एस.टी.एडं.पी. के अन्र्तगत निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने का कार्य डूडा
द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 200
लाभार्थियों को असिस्टेन्ट इलेक्ट्रिकल्स टेªड में प्रशिक्षण प्रदान किया
जाना है। अतः ऐसे शिक्षित बेरोजगार जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम हाईस्कूल
हों, वे डूडा कार्यालय से फार्म प्राप्त कर एक लाख रूपये तक के आय प्रमाण
पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण एवं अपने शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र के
साथ एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन पत्र डूडा कार्यालय में जमा कर सकते
हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे लाभार्थी जो डूडा द्वारा संचालित प्रशिक्षण
कार्यक्रम के तहत पूर्व के तीन सालों के अन्दर किसी भी ट्रेड में प्रशिक्षण
प्राप्त किया हो, वे उक्त असिस्टेन्ट इलेक्ट्रिकल्स टेªड में प्रशिक्षण
हेतु पात्र नहीं होगें।