असलहा सटाकर कर बाइक लूटी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_76.html
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में गुरूवार को देर रात बदमाशों ने दो थप्पड़ मार कर युवक से बाइक लूट लिया। सुपर स्प्लेंडर यूपी 50 एपी 4094 प्रमोद कुमार सिंह निवासी कोईलारी की जिनका ड्राइवर अरुण खरवार निवासी अमरौना जो अपनी रिश्तेदारी अकबरपुर में आया था व वह रात्रि में घर वापसी करने लगा जिसमे अकबरपुर रोड पर बजरंग नगर मोड़ पर पहुंचते ही पहले से ही घात लगाए तीन बदमाश खड़े थे जिन्होंने इन की गाड़ी को रोक लिया और दो तीन थप्पड़ मारे असलहा सटा दिया और बाइक छीन लिया। रात्रि में ही भुग्तभोगी सरकी चैकी पर पहुंचा और सूचना दिया जहां से उसे कोतवाली भेज दिया गया।