आवारा पशुओं और नीलगायों से किसान त्रस्त
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_753.html
जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के किसान इन दिनों आवारा पशुओं एवं नीलगायों के आतंक से परेशान है। जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं एवं नीलगायों के रोकथाम के लिए अब तक कोइ कार्यवाही न किये गये जाने से किसाना अपने फसल को लेकर चिन्तित है। आवारा पशु एवं नीलगाय किसानों द्वारा कड़ी मेहनत कर खेतों में उगायी जा रही फसलें देखते ही देखते चट कर जा रही है, जो किसानों के लिए एक जटिल समस्या बना गया। क्षेत्र के समाजसेवी रतन सिंह परमार जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर बताया कि आवारा पशुओं एवं नीलगायों के आतंक से अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों को दिन व रात में कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है। उन्होंने जिलाधिकारी जौनपुर से क्षेत्र के किसानों को आवारा पशुओं एवं नीलगायों के आतंक से निजात दिलाने के लिए आवश्यक कार्यवाही किये जाने की मांग की है ताकि किसानगण भयमुक्त हो कर खेती कर सके।