सरिया से मारकर तीन का सिर फोड़ा
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_751.html
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना के सुल्तानपुर गौड़ गांव में मंगलवार देर शाम
मामूली कहासुनी में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जमकर हाकी, डंडा, सरिया चला।
गांव के दलित बस्ती से एक सुंदर नाम की महिला तथा तीन युवक सतीश, पवन,
लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गए। सरिया से महिला की आंख के नीचे गंभीर
चोटें आई हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ सहित अन्य कार्रवाई में जुटी
रही।