जमीन पर निर्माण होने पर आत्मदाह की धमकी
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_730.html?m=0
जौनपुर। सदर तहसील के ग्राम जगदीशपुर राम नगर भड़सरा निवासी रविशंकर सिंह पुत्र स्व0 केदार नाथ सिंह ने मुख्य सचिव व राजस्व परिषद लखनऊ को भेजे गये शिकायती पत्र में बताया है कि भू चित्र प्रथम चकबन्दी 1963 को हलका लेखपाल, माल अभिलेखागार जौनपुर तथा राजस्व परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मिलकर गांयब कर दिये हैं। इन लोगों के खिलाफ कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की गयी। फिर से चकबन्दी शुरू हुई तो हाई कोर्ट ने नक्शा के अभाव में चकबन्दी निरस्त कर दिया। इस बारे में शासन प्रशासन को कई शिकायती पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गयी। उपजिलाधिकारी सदर मेरी जमीन पर होमगार्ड कार्यालय बनवाने का आदेश दे रहे है। यदि उपजिलाधिकारी सदर शरा बिना नक्शे के जमीन पर निर्माण कराया जाता है तो वह आत्मदाह करने के लिए विवश होगा।