निकाला विजय जुलुस
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_726.html
मछलीशहर।
गुजरात में लगातार छठवीं बार व् हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को हराकर
बीजेपी की पूर्ण बहुमत सरकार बनने पर भाजपा नेता राकेश कुमार जायसवाल के
नेतृत्त्व में नगर ने विजय जुलुस निकाला गया। जुलुस नगर के नंदलाल पुरवा
मोहल्ले स्थित भाजपा कार्यालय से महादेव सिन्हा रोड से होते हुए नगर भ्रमण
कर सराय में जाकर समाप्त हुआ। जुलुस में कार्यकर्ताओँ ने पटाखा फोड़ व्
मिठाई खिलाकर जीत की एक दूसरे को बधाई दी। जुलुस में इस दौरान राजकुमार
पटवा कृपाशंकर श्रीवास्तव, विनीत सोनी, संतोष जायसवाल, बृजेश शुक्ला, रितेश
जायसवाल, मुंशीलाल गुप्ता, मुरारी लाल, शंकर लाल पटवा, विजय उमरवैश्य सहित
दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।