पीयू के फार्मेसी निदेेशक का निधन, शोक में डूबा परिसर
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_722.html
जौनपुर।
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित फार्मेसी संस्थान
के निदेशक प्रोफ़ेसर ए के श्रीवास्तव (59) का रविवार की रात 11 बजे
हृदयाघात से निधन हो गया। प्रोफेसर श्रीवास्तव पूर्वांचल विश्वविद्यालय
में 2012 से निदेशक पद पर कार्यरत रहे। गाजीपुर जनपद के मूल निवासी रहे
प्रोफेसर श्रीवास्तव बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बी फार्मा, एम फार्मा की
पढ़ाई की थी। उन्होंने पीयू में नियुक्ति के पूर्व कई फार्मा कंपनियों
में अपनी सेवाएं दी थी। विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय को नई दिशा
प्रदान करने में प्रोफेसर श्रीवास्तव का अतुलनीय योगदान रहा। ग्रामीण
क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए
जागरूकता अभियान एवं कई निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कराने में बड़ी
भूमिका निभाई थी। प्रोफेसर एके श्रीवास्तव परिवार में पत्नी, बेटे और एक
बेटी को छोड़ गए हैं।
प्रोफ़ेसर श्रीवास्तव के निधन पर मौके पर
पहुंचे विश्वविद्यालय के कुलपति ने श्रद्धासुमन अर्पित कर शोक संवेदना
व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो श्रीवास्तव का निधन विश्वविद्यालय के लिए
अपूरणीय क्षति है। उन्होंने फार्मेसी संस्थान को उच्चतम शिखर पर पहुंचाने
में हरसंभव योगदान दिया । विश्वविद्यालय में उनके प्रयासों के प्रति मैं
अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में प्रोफेसर बीबी तिवारी, डॉ अजय द्विवेदी,
डॉ मानस पांडेय ,राकेश यादव , डॉ बी डी शर्मा, डॉ राजकुमार सोनी, डॉ संतोष
कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ राजीव कुमार, विनय
वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, विजय बहादुर मौर्य, अमलदार यादव, अवधेश श्रीवास्तव,
संजय श्रीवास्तव, राजनारायण सिंह, राजेश सिंह,सुरेंद्र सिंह, विद्युत मल
समेत विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।