हम होंगे कामयाब एक दिन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_719.html
जौनपुर।
हम चलेंगे साथ-साथ लेकर हाथों में हाथ...., हम होंगे कामयाब एक दिन जैसे
संकल्पों को लेकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में स्थित
विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों ने अपने आपको स्वस्थ व खुशहाल रखने के
उद्देश्य के तहत सीख रहे हैं योगाभ्यास। इस मौके पर समेकित शिक्षा की जिला
समन्यवक मंजू पासवान ने बताया कि विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को सामान्य
बच्चों के समकक्ष स्वस्थ व खुशहाल रखने के लिये योगाभ्यास एक सशक्त माध्यम
है जिसका नियमित और निरन्तर अभ्यास करके ऐसे बच्चों में एक नयी चेतना को
जागृत किया जा सकता है। बच्चों की शारीरिक व मानसिक क्षमता के अनुरूप
बच्चों को विशेष प्रकार के सरल और सहज आसन, व्यायाम और प्राणायामों के साथ
ध्यान और योगनिद्रा का अभ्यास प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति,
प्रशिक्षक डा. ध्रुवराज योगी और कमलेश योगी द्वारा कराया गया। इस मौके पर
वार्डेन शक्ति सिंह, प्रशिक्षक विकास कुमार, संतोष कुमार, लल्लन पाण्डेय,
दिनेश चन्द्र, विमल कुमार, फूलगेना, बिन्दू यादव सहित तमाम लोग उपस्थित
रहे।