अतिक्रमण हटाने के लिए कराया एनांउन्समेंट
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_716.html
जौनपुर। नगर के मुख्य मार्ग पर चौड़ीकरण के बाबत पीडब्ल्यूडी विभाग ने प्रचार वाहन से नगर में प्रसारण कराया। नगर वासियों को चेतावनी देते हुए एनांउन्समेंट में कहा गया कि आगामी 26 दिसम्बर तक मुख्य मार्ग से चिन्हित निशान तक सभी लोग अतिक्रमण स्वयं से हटा लें। घर प्रतिष्ठान आफिस आदि स्थायी व अस्थायी निर्माण हो उसे स्वयं हटा लें अन्यथा आगामी 28 दिसम्बर को चिन्हित निशान तक सभी निर्माण ध्वस्त कर दिया जाएगा। साथ ही उसका खर्च सम्बंधित व्यक्ति व संस्थान से ही वसूला जायेगा। प्रसारित किया गया है सड़क के मध्य से दोनों छोर पर 6 मीटर सड़क को चैड़ा होना है। पीडब्ल्यूडी द्वारा चैड़ीकरण के बाबत संदेश प्रसारित होते ही मुख्य मार्ग के निवासियों की धड़कनें बढ़ गयी। लोगों का कहना है कि चुनाव से पहले सभी दल के नेताओं ने बाईपास रोड निर्माण का आश्वासन दिया था। जो अब कोरा वादा साबित हुआ। स्थानीय लोगों के रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।