किसान सप्ताह के रूप में मनेगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी साहब की जयंती

जौनपुर। राष्ट्रीय लोकदल की बैठक नगर के तारापुर में स्थित जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर डा. सिंह ने बताया की आगामी 23 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की जयंती किसान सप्ताह के रूप में मनायी जायेगी जो 23 से 30 दिसम्बर तक जनपद के अलग-अलग गांव में चौपाल लगाकर कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व की भांति 23 दिसम्बर को सिंचाई विभाग में स्थित पार्क में किसान गोष्ठी का आयोजन होगा। साथ ही 24 दिसम्बर को जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता समीक्षा बैठक होगी। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री डा. मसूद अहमद आयेंगे। जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया की उक्त कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों। बैठक में डा. एसए रिजवी, महेन्द्र विश्वकर्मा, सुनील सिंह, मो. आरिफ, शमशेर अली, आजम खां, महाबल मौर्य, अखिलेश पाल, अजय श्रीवास्तव, सूर्यबली पाल के अलावा तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

news 8496236688369169979

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item