बदमाशों ने किया पांच हजार की छिनैती
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_706.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी चैकी अंतर्गत अकबरपुर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के पास बीती रात्रि को प्रवीण कुमार सिंह निवासी पुरनपुर , से अज्ञात बदमाशों ने पांच हजार रूपया छिन लिया और मारापीटा।
पीड़ित के अनुसार प्रवीण कुमार रात्रि में नई बाजार से निमंत्रण में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे अकबरपुर देवगाँव रोड पर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल अकबरपुर के पास पहुंचे, पीछे से घात लगाए मोटर साईकिल सवार तीन बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और गाड़ी रोकने पर पैर से उनके गाड़ी पर धक्का दिया, जिससे वह खंदक में गिर गया। बाद में दो बदमाष तो बाईक पर बैठे रहे एक बदमाश तमंचा निकालकर उनके सर पर लगा दिया और उनसे पैसे की मांग करने लगा जिसके बाद उनकी जेब से पांच हजार रूपया छीन लिया। तभी सामने से एक फोर व्हीलर आती दिखी जिसकी रोशनी से बदमाश घबरा गए और तीनों बदमाष सरकी की तरफ भाग निकले तीनो ने अपना मुह बांध रखा था।
पीड़ित के अनुसार प्रवीण कुमार रात्रि में नई बाजार से निमंत्रण में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। जैसे ही वे अकबरपुर देवगाँव रोड पर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल अकबरपुर के पास पहुंचे, पीछे से घात लगाए मोटर साईकिल सवार तीन बदमाशों ने अपनी मोटरसाइकिल से उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारी और गाड़ी रोकने पर पैर से उनके गाड़ी पर धक्का दिया, जिससे वह खंदक में गिर गया। बाद में दो बदमाष तो बाईक पर बैठे रहे एक बदमाश तमंचा निकालकर उनके सर पर लगा दिया और उनसे पैसे की मांग करने लगा जिसके बाद उनकी जेब से पांच हजार रूपया छीन लिया। तभी सामने से एक फोर व्हीलर आती दिखी जिसकी रोशनी से बदमाश घबरा गए और तीनों बदमाष सरकी की तरफ भाग निकले तीनो ने अपना मुह बांध रखा था।