पंजाबी कालोनी में अड़रग्राउड केबिल का किया उद्घाटन
https://www.shirazehind.com/2017/12/blog-post_677.html
जौनपुर। नगर विकास अभाव सहायता एवं पुनर्वास
राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव द्वारा शनिवार को एलटीके योजनान्तर्गत जिले में
30 करोड़ की लागत से अडरग्रउड केबिल डाले जाने में अपरान्ह् प्रथम पंजाबी
कालोनी में बटन दबाकर योजना का उद्घाटन किया। इस कालोनी में 27 उपभोगताओं
को लाभान्वित किया गया। मंत्री ने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश
के विभिन्न जिलों में योजना चलाई जा रही है इसी क्रम में प्रदेश सरकार
द्वारा जौनपुर, बलिया, गाजीपुर, कुशीनगर में इस योजना की स्वीकृति प्राप्त
हुई है। इस योजना को मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं ऊर्जा मंत्री
श्रीकांत शर्मा से व्यक्तिगत सम्पर्क कर कराया गया है। इस योजना से विद्युत
आपूर्ति में सुधार विद्युत हानि की सम्भावना न्यूनतम होगी। इस योजना से
विद्युत तार एवं केबिल के जनजाल से भी मुक्ति मिल रही है।
अधि.अभि.
विद्युत एके मिश्र ने बताया कि नगर क्षेत्र में प्राप्त धन से तीन माह के
भीतर कार्य कराया जायेगा और धन प्राप्त होते ही नगर को अड़रग्राउड केबिल का
कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। इस कार्य को इगल इंटर प्राइजेज के विनोद
अग्रवाल द्वारा कराया जा रहा है, इनके द्वारा लखनऊ में अंडरग्राउड केवल का
कार्य कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष
दिनेश टंडन ने किया तथा मंत्री एवं विद्युत विभाग द्वारा कराये गये
कार्यो की प्रसंशा किया एवं आये हुए सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अधि.अभि. विद्युत एसके सोनोदिया ने किया तथा मा.
मंत्री जी को कार्यक्रम में समय देने के लिए प्रसंशा किया।
इस
अवसर पर अधीक्षण अभियंता, अधि.अभियंता ने मंत्री एवं अध्यक्ष को बुके
देकर स्वागत किया। इस मौके पर उप खण्ड अधिकारी अरविन्द कुमार यादव, अवर
अभियंता मनीष यादव, आशीष यादव, कौशल कुमार, अधि.अभि. मीटर रामआधार, भाजपा
नेता विनय सिंह, आदि उपस्थित रहे।