जांबाज विनय को सीएम ने मंजूर किए दस लाख

  जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर में लुटेरों को पकड़ने के लिए अपनी जान गवां देने वाले जांबाज विनय कुमार तिवारी के परिवार को 10 लाख रूपए की मदद देने हेतु मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने आर्थिक मदद देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। पत्र को संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दिया है। क्षेत्र के युवा भाजपा नेता संतोष मिश्र ने बताया कि शीघ्र ही परिवार के खाते में 10 लाख रुपए मिल जाएगा। विदित हो कि 11 दिसंबर को नगर की नई बाजार तिराहे पर प्रीमियम कलेक्शन सेंटर संचालक को गोली मारकर लूटकर भाग रहे लुटेरों को विनय तिवारी ने दबोच लिया था। इस दौरान लुटेरों ने उसे गोली मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। विनय तिवारी की इस बहादुरी के कारण दोनों लुटेरे पकड़ लिए गए थे।

Related

news 5607589458482518024

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item