पीड़ित की सुरक्षा व उससे रिश्वत के मांग की शिकायत पहुंचा सीएम दरबार

 जौनपुर । सुरक्षा के लिये दो गनर उपलब्ध कराने के साथ ही नजदीकी थाना व चौकी के प्रभारी द्वारा बरती जा रही अनियमितता एवं उनके द्वारा सुविधा शुल्क मांगने की शिकायत मुख्यमंत्री के दरबार में पहुंच गयी। यह मांग व शिकायत शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के दनापुर गांव निवासी घनश्याम गुप्ता ने की है।
पीड़ित के अनुसार 16 जनवरी 2014 को उसकी पत्नी के साथ बलात्कार करने के साथ ही उसके बच्चों को मारने की कोशिश की गयी। लगातार परेशान करने वाले विपक्षी बीते 5 दिसम्बर को लाठी-डण्डे से पीटने के साथ ही काफी सामान भी उठा ले गये। शिकायत करने के बावजूद हल्का पुलिस द्वारा विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही न करते हुये उल्टे भगा दिया गया।
इसकी शिकायत जिलास्तरीय अधिकारियों सहित आईजी, डीआईजी व कमिश्नर से की गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। अलबत्ते कोरम पूरा करने के लिये जांच अवश्य की गयी।
इसी को लेकर पीड़ित ने मुख्यमंत्री के दरबार में लिखित रूप से शिकायत करते हुये जानमाल की गुहार लगाते हुये विपक्षियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।

Related

news 5822868577466275132

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item